Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2017

चुनाव आयोग ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा का चुनाव शून्य घोषित किया

*भोपाल।* चुनाव आयोग ने मंत्री और विधायक नरोत्तम मिश्रा के चुनाव को शून्य घोषित कर दिया। 2008 के विधानसभा चुनाव में मिश्रा पर लगे पेड न्यूज के मामले में यह फैसला सुनाया गया है। ...

व्यापारियो को किसान की तर्ज पर व्यापारी क्रेडिट कार्ड दिलवाया जाये।

श्रीमान मुख्यमंत्री जी  मध्यप्रदेश शासन विषय व्यापारियो को किसान की तर्ज पर व्यापारी क्रेडिट कार्ड दिलवाया जाये। श्रीमान जी           हरदा मैं कोई बड़ी कंपनी या सरकार क...

व्यापारियो को किसान की तर्ज पर व्यापारी क्रेडिट कार्ड दिलवाया जाये

श्रीमान मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन विषय व्यापारियो को किसान की तर्ज पर व्यापारी क्रेडिट कार्ड दिलवाया जाये। श्रीमान जी          हरदा मैं कोई बड़ी कंपनी या सरकार का  बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है ।व्यापारियो की दुकान मात्र और मात्र किसानो पर  ही आश्रित है । आप खुद जानते है की किसान की फसल का विगत 5 साल से नुकसान हो रहा है ।जब किसान के पास कुछ नहीं है तो व्यापारियो की दुकान कैसे चल पायेगी। व्यापारी आज आर्थिक रूप से रोज कमजोर हो रहे है । आपके द्वारा सभी वर्ग के लिए योजना लागु हो चुकी है परंतु सिर्फ और सिर्फ व्यापारी वर्ग के लिए आज तक कोई योजना नहीं आई है । हमारी मांग 1 जिस जिले मैं बड़ी फैक्ट्री या बड़ा गवर्मेंट प्रोजेक्ट न हु और जो जिला किसान और मजदूर पे आधारित हो उस जिले के व्यापारियो के लिए कोई नई योजना लागु की जाये। 2 किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पे व्यापारी क्रेडिट कार्ड मुहैया कराया जाये। 3 व्यापारी क्रेडिट कार्ड आने से छोटे व्यापारियो को आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगे। मुख्यमंत्री जी  व्यापारियो के हित मैं कदम उठाके आप व्यापा...

15 अरब 29 करोड़ के कर्जदार है हरदा के किसान-जानने के लिए पढे

प्रदेश  के किसानों की हालत नाजुक बनी हुई है विगत 5 सालो से फसल न होने से किसानों का कर्ज दिनों दिन बढ़ता का रहा है।किसान एक कर्ज चुकाने के लिए दूसरा कर्ज कर रहा है। हालात यह है क...

किसान की हड़ताल से मंत्री के घर पर न दूध की कमी न सब्जी की ,कमी सिर्फ जनता के घर

💯⚖⚖⚖किसान भाई के हड़ताल पर जनता का समर्थन है ,जनता का ध्यान जरूर रखे ❗❗❗❗❗❗❗❗ *शान्तिकुमार जैसानी* विभिन्न किसान संघ ,किसान हितेषी मुद्दे पर प्रदेश में हड़ताल की पहल कर सफल हुए है किसान की मांग जायज मांग है और यह पूरी भी होनी चाहिए। किसान संघ,यूनियन और किसान नेता का अनोखा आंदोलन है जिसमे हरदा के लोग का समर्थन मिला है। 🛑🛑🛑 *किसान भाई यह भी कर सकते है* *किसान भाइयों से अपील है कि दूध को सड़कों पर न फैलाएं,घर में ही पनीर,मावा और घी बनाएं ।।।* *अथवा* *अनाथालयों, वृद्धाश्रमों, शासकीय छात्रावासों,शिशु घरों और अस्पतालों देकर कर अपनी करुणा का परिचय दें ।।।* *सुझाव जो जरूरी है* एक बात जो हम निवेदन पूर्वक कहना चाहते है कि किसान ने हमेशा देश के लिए अनाज उगाया है और उगाते भी रहेंगे।हर व्यक्ति को आंदोलन और अपनी बात रखने की आजादी है पर इसका खामियाजा जनता को नही होना चाहिए ➖❗जनता का समर्थन और नुकसान भी जनता का ही 1.*आज छोटे बच्चे को दूध की आवश्यकता है इसकी पूर्ति होनी चाहिए* 2.मंडी में सब्जी के बाद व्यापारी गाय को सब्जी डालते थे पर वह नही आने से हरदा की बहुत सी गाय बिना खाये घूम रही है...

किसान कर्ज और मौत

किसान को बचना है तो किसान क्रेडिट कार्ड माफ करना होगा योगी जी ने किसानों का कर्ज माफ किया है, उसी तर्ज पर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में भी होना चाहिए किसान पर दिनों दिन कर्ज बढ़ता जा रहा है,किसानों का आलम यह है कि लगभग 30 परसेंट किसानों ने जमीन बेच दी है कर्ज के बोझ के तले। --मजदूरी करने को मजबूर किसान प्रदेश के ऐसे बहुत से किसान है जिन्हीने अपनी जमीन बेच दी है और आज मजदूर बनकर परिवार पाल रहे है बहुत से किसानों इस दुनिया से हार गए है और अपनी जान दे दी। किसान कर्ज माफी क्यों चाह रहा है यह भी आपको बता देते है 1.विगत 4 सालो से किसान की फसल पैदा नही हो रही है 2.फसल नही होने से कर्ज में डूबता जा रहा है। 3.कर्ज का ब्याज मूल से ज्यादा हो गया है 4. आगे का जीवन जीना है तो या तो जमीन बेचे या फिर क्या करे यह समझ नही पा रहा है 5.मंहगाई बढ़ती जा रही है पर किसान की फसल का दाम नही मिल रहा है। नोट * सरकार का काम है जनता का दुख खत्म करना और प्रदेश में लगभग 80 परसेंट जनता किसान है * विशेष नोट * * उत्तर प्रदेश में किसानों का किसान क्रेडिट माफ हुआ है ,सरकार ने यह कार्य वह के किसानों की हालत देख क...

हरदा से गई टीम में 1गोल्ड,1सिल्वर तथा 8 ब्रॉन्ज मेडल जीते-नीलेश सेन

हरदा की कराटे टीम ने नेपाल में हुई प्रतियोगिता में कई मेडल जीत जिले और देश का नाम रोशन किया।जनकारी देते हुए कोच नीलेश सेन ने बताया कि नेपाल में हुई 22 वीं हाईस्कूल अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में नेपाल ,भारत,बांगलादेश, भूटान,पाकिस्तान की टीमो ने भाग लिया।हाईस्कूल स्तर सहित महाविद्यालयीन टीमें भी खेली।हरदा से गई टीम में 1गोल्ड,1सिल्वर तथा 8 ब्रॉन्ज मेडल जीते।10 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिनमे से 35 -40kg वर्ग में  शिवानी बिश्नोई ने गोल्डमेडल,ब्रॉन्ज,80kg वर्ग में हिमांशु सारन ने सिल्वर और ब्रॉन्ज तथा 40kg वर्ग में आनंद दोगने सहित कृति विश्नोई,पंकज विश्नोई,आयुषी अग्निहोत्री,ममता बिल्लोरे,प्रियंजना उइके,ने ब्रॉन्ज मेडल जीते।कोच नीलेश सेन एवं कोच रेणुका सेन के नेतृत्व में गई टीम ने देश का नाम नेपाल की धरती पर रोशन किया।24 मई को गईं टीम 2जून को रात्रि 2 बजे स्वदेश लोटी।हरदा आगमन के पूर्व इटारसी रेल्वे स्टेशन पर खिलाड़ियों का स्वागत करने हरदा से मधुसूधन दोगने,हारिश खान,सन्दीप अग्रवाल,अफसर खान,सलमान पहुंचे जिन्होंने फूलमाला पहना मिठाई खिला कर टीम को बधाई दी तथा दो वाहनों से उन्हें हरद...