हरदा की कराटे टीम ने नेपाल में हुई प्रतियोगिता में कई मेडल जीत जिले और देश का नाम रोशन किया।जनकारी देते हुए कोच नीलेश सेन ने बताया कि नेपाल में हुई 22 वीं हाईस्कूल अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में नेपाल ,भारत,बांगलादेश, भूटान,पाकिस्तान की टीमो ने भाग लिया।हाईस्कूल स्तर सहित महाविद्यालयीन टीमें भी खेली।हरदा से गई टीम में 1गोल्ड,1सिल्वर तथा 8 ब्रॉन्ज मेडल जीते।10 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिनमे से 35 -40kg वर्ग में शिवानी बिश्नोई ने गोल्डमेडल,ब्रॉन्ज,80kg वर्ग में हिमांशु सारन ने सिल्वर और ब्रॉन्ज तथा 40kg वर्ग में आनंद दोगने सहित कृति विश्नोई,पंकज विश्नोई,आयुषी अग्निहोत्री,ममता बिल्लोरे,प्रियंजना उइके,ने ब्रॉन्ज मेडल जीते।कोच नीलेश सेन एवं कोच रेणुका सेन के नेतृत्व में गई टीम ने देश का नाम नेपाल की धरती पर रोशन किया।24 मई को गईं टीम 2जून को रात्रि 2 बजे स्वदेश लोटी।हरदा आगमन के पूर्व इटारसी रेल्वे स्टेशन पर खिलाड़ियों का स्वागत करने हरदा से मधुसूधन दोगने,हारिश खान,सन्दीप अग्रवाल,अफसर खान,सलमान पहुंचे जिन्होंने फूलमाला पहना मिठाई खिला कर टीम को बधाई दी तथा दो वाहनों से उन्हें हरद...