किसान को बचना है तो किसान क्रेडिट कार्ड माफ करना होगा
योगी जी ने किसानों का कर्ज माफ किया है, उसी तर्ज पर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में भी होना चाहिए
किसान पर दिनों दिन कर्ज बढ़ता जा रहा है,किसानों का आलम यह है कि लगभग 30 परसेंट किसानों ने जमीन बेच दी है कर्ज के बोझ के तले।
--मजदूरी करने को मजबूर किसान
प्रदेश के ऐसे बहुत से किसान है जिन्हीने अपनी जमीन बेच दी है और आज मजदूर बनकर परिवार पाल रहे है
बहुत से किसानों इस दुनिया से हार गए है और अपनी जान दे दी।
किसान कर्ज माफी क्यों चाह रहा है यह भी आपको बता देते है
1.विगत 4 सालो से किसान की फसल पैदा नही हो रही है
2.फसल नही होने से कर्ज में डूबता जा रहा है।
3.कर्ज का ब्याज मूल से ज्यादा हो गया है
4. आगे का जीवन जीना है तो या तो जमीन बेचे या फिर क्या करे यह समझ नही पा रहा है
5.मंहगाई बढ़ती जा रही है पर किसान की फसल का दाम नही मिल रहा है।
नोट *सरकार का काम है जनता का दुख खत्म करना और प्रदेश में लगभग 80 परसेंट जनता किसान है*
विशेष नोट * *उत्तर प्रदेश में किसानों का किसान क्रेडिट माफ हुआ है ,सरकार ने यह कार्य वह के किसानों की हालत देख कर किया है ,और वह से ज्यादा।हालात मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के खराब है*
किसान जीवित तो देश जीवित
जानकारी *अमेरिका में किसानी करने के लिए सरकार वह पैसा देती है और मुफ्त में विजली,ट्रेक्टर,पानी,बीज,खाद देती है ,हम भारत में किसान जमीन खरीदता है बीज लाता है खाद लाता है ,पानी पैसा देता है ,मजदूर को पैसा देता है
*भारत का किसान सिर्फ अपनी फसल का उचित दाम चाहता है*
किसान हु किसान की बात रखता हूं
*जय धरती माता*
Comments
Post a Comment