💯⚖⚖⚖किसान भाई के हड़ताल पर जनता का समर्थन है ,जनता का ध्यान जरूर रखे
❗❗❗❗❗❗❗❗
*शान्तिकुमार जैसानी*
विभिन्न किसान संघ ,किसान हितेषी मुद्दे पर प्रदेश में हड़ताल की पहल कर सफल हुए है
किसान की मांग जायज मांग है और यह पूरी भी होनी चाहिए।
किसान संघ,यूनियन और किसान नेता का अनोखा आंदोलन है जिसमे हरदा के लोग का समर्थन मिला है।
🛑🛑🛑 *किसान भाई यह भी कर सकते है*
*किसान भाइयों से अपील है कि दूध को सड़कों पर न फैलाएं,घर में ही पनीर,मावा और घी बनाएं ।।।*
*अथवा*
*अनाथालयों, वृद्धाश्रमों, शासकीय छात्रावासों,शिशु घरों और अस्पतालों देकर कर अपनी करुणा का परिचय दें ।।।*
*सुझाव जो जरूरी है*
एक बात जो हम निवेदन पूर्वक कहना चाहते है कि किसान ने हमेशा देश के लिए अनाज उगाया है और उगाते भी रहेंगे।हर व्यक्ति को आंदोलन और अपनी बात रखने की आजादी है पर इसका खामियाजा जनता को नही होना चाहिए
➖❗जनता का समर्थन और नुकसान भी जनता का ही
1.*आज छोटे बच्चे को दूध की आवश्यकता है इसकी पूर्ति होनी चाहिए*
2.मंडी में सब्जी के बाद व्यापारी गाय को सब्जी डालते थे पर वह नही आने से हरदा की बहुत सी गाय बिना खाये घूम रही है
3.मजदूर का घर और उसके घर रोटी उसकी मेहनत से ही चलती है क्यों कि वह रोज कमाता और परिवार चलता है।
❗➖पढ़ना जो आपके लिए जरूरी
नोट *यह लड़ाई सरकार और किसान की है ,नेताओ के घर सब्जी जा रही है ,उनके घर दूध पहुच रहा है और उनके बच्चे दूध पी रहे है ,उनके घर इस आंदोलन से कोई दिखत नही है ,दिखत सिर्फ गरीब मजदुर और मध्यम वर्ग परिवार की है*
*किसान का हम समर्थन करते है क्यों कि हम भी किसान है पर हम जनता का भी ध्यान रखने की बात रखते हैं*
➖❗किसान की हर मांग वाजिब है और यह पूर्ण होने चाहिए
जय किसान
➖➖➖➖➖➖➖➖
Comments
Post a Comment