📝📝📝किसान को तुरंत प्रयाप्त नहर मैं पानी दिया जाये और गर्मी मैं मूंग की फसल के लिए भी पानी की घोसना करे सरकार।
----------------------------------------------
शान्तिकुमार जैसानी हरदा
किसान की आर्थिक हालात सुधर के लिए फसल के लिए प्रयाप्त पानी नहर के माध्यम से पहुचाये सरकार।
हरदा के किसानो के साथ फिर फरेब।पहले ही मौसम साथ नही दे रहे वही ऊपर से नहर मैं प्रयाप्त पानी नही दिया जा रहा है।इस बार क्यों नही ध्यान दे रहे है नेताजी।
------------------------------------------
क्या ऐसे ही जनता की सेवा की जायेगी।किसान को पानी नही मिलेगा तो फसल कैसे पैदा करेगा।
क्या सरकार के पास बहुत पैसा है की वह बाद मैं इन लोगो को मुअफझ देगी।
इन किसानो को पानी दे दो फिर यह सरकार से कुछ नही मांगगे।
क्या आप खेती को लाभ ऐसी ही बनेगा।
हरदा के किसानो को परेशान करने की और हरदा का नंबर वन का दर्जा छिनना चाहते है अन्य जिले के लोग।
हरदा के किसानो को इस बार नहर मैं पानी पर्याप्त नही दिया जा रहा है।किसान रोज पानी के लिए लड़ रहा है।फसल सुख रही है पहले ही सोयाबीन की मार झेल चुके किसानो को पानी के लिए तरसाया जा रहा है।
किसान अब जाये तो किस किस के पास जाये।
हरदा सबसे छोटा जिला है जब यही प्रयाप्त पानी नहीं दे पाओगे तो अन्य जिलो के साथ क्या करेगे ।
क्या सिर्फ किसानो को परेशान करना ही उदेश बना रखा है।
किसानो को प्रयाप्त नहर मैं पानी जल्द से जल्द दिया जाये।
किसानो को साथ दोंगे तो किसान सबका साथ देगा।
किसान के बच्चे अपने किसानो की हालात देखकर खुद किसान बनना नहीं चाहते।
किसान पुत्र अब मजदुर बनना चाहते है ऐसे इस लिए को किसानो की हालात दिनों दिन बतर होती जा रही है ।
--------------------------------------------
नोट- किसान भाई आप से भी निवेदन है की आप पानी की बचत करे। जितने पानी की जरुरत हो उतने ही इस्तेमाल करे।
यह पानी अपना खुद का पानी है ।इस व्यर्थ न बहे।एयर जरुरत मंद किसान की मदत करे।
जय किसान जय मध्यप्रदेश
-------------------------------------------
Comments
Post a Comment