आम आदमी पार्टी से इस्तीफे के बाद बोले आशुतोष- मेरा क्रांतिकारी सफर खत्म हुआ
आम आदमी पार्टी को पिछले आठ महीने में दो बड़े झटके लगे हैं। आप से संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास के बाद पत्रकार आशुतोष ने भी आम आदमी पार्टी से रिश्ता तोड़ दिया है। बुधवार की सुबह आशुतोष ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया। हालांकि पार्टी ने अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। अपने इस्तीफे के साथ आशुतोष ने कहा कि हर सफर का अंत होता है।
आशुतोष ने 72वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के बहाने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए बुधवार की सुबह एक ट्वीट किया। इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने मीडिया में चल रही इस्तीफे की खबरों पर मुहर लगाते हुए एक भावुक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि हर सफर का अंत होता है। आम आदमी पार्टी के साथ मेरा शानदार और क्रांतिकारी सफर समाप्त हुआ। मैंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। ये फैसला मैंने निजी कराणों से लिया है। मेरा समर्थन और साथ देने वाले सभी लोगों को शुक्रिया। इसके साथ ही उन्होंने अपने इस फैसले पर मीडिया में किसी भी तरह का बयान नहीं देने की बात भी कही है।
Comments
Post a Comment