जाट समाज करेगा हरदा जिले के सभी समाजो के अध्यक्षो का स्वागत
31 वा जाट समाज सामजिक विवाह सम्मेलन हरदा दिनांक 18 अप्रैल 2018 को शाम 6 बजे से संपन्न होगा।नर्मदा क्षेत्रीय जाट सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष *श्री मोहनलाल जी गोल्या* देवास एवं जाट समाज अध्यक्ष *संतोष पटेल गोल्या* ने बताया कि...
1- *इस बार विवाह सम्मेलन में हरदा क्षेत्र के सभी समाज के अध्यक्षों को आमंत्रण कार्ड दिए गये हैं एवं उन्हें विवाह स्थल पर आमंत्रित करके स्वागत एवम् प्रतीक चिन्ह जाट समाज भेंट करेगी*
2- *जाट समाज के बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा*
3- *इस बार सामूहिक विवाह सम्मेलन वर वधु के लिए स्टेज की व्यवस्था की गई है एवम् वरमाला के पश्चात वर वधु के पक्ष के लोग आशीर्वाद दे सकेंगे*
4- *अभी तक 60 जोड़ों की एंट्री हो चुकी है*
5- *जाट समाज की और से हरदा जिले के सभी पत्रकारो को आमंत्रण भी दिया गया है जिसमें हरदा जिले के सभी पत्रकार बंधु को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित जाट समाज की और से किया जायेगा*
6 *समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं 10वीं 12वीं बोर्ड मैं 75% परसेंट से ऊपर एवं गोल्ड मेडलिस्ट छात्र छात्राओं का सम्मान किया जाएगा*
7 *सम्मेलन अध्यक्ष एवम जाट समाज अध्यक्ष की ओर से सभी सामाजिक बंधुओं से आग्रह किया गया है कि सम्मेलन में आकर इस आयोजन को सफल बनाएं एवम् वर बधु को आशिर्वाद प्रदान करे*
7- *इस बार विवाह स्थल देवास बावड़ी तलाई टप्पर के पास इंदौर रोड रखा गया है*
Comments
Post a Comment