भावन्तर योजना का असली मजा किसने लिया है यह बात जानना जरूरी है
भावन्तर योजना मैं ऐसा लगाया सरकार को चुना।
उडद को भावन्तर मैं शामिल किया गया था व यह योजना पर किसानों को 2400 भावन्तर के तहत दिया गया है।
अब बताते है कि कैसे लगाया गया है चुना
1. रेजिस्ट्रेशन पर तुलाई नही की गई डायरेक्ट सेटिंग से पैसे ट्रांसफर किये गए , उडद की तुलाई नही की गई और रिकॉर्ड पर दर्शा दी गई।
2.उडद का भावन्तर 2400 रुपया था जिसमे दलालो कि मदत से यह पैसे खाया गया।
व्यापारी दलाल और अधिकारी की मदत से खूब चुना लगाया गया सरकार को।
भावन्तर योजना को भी नही छोड़ा दलालो ने,इससे यह समझा जा सकता है कि देश मे हर ताले की चाबी है।
Comments
Post a Comment