💯⚖⚖⚖ *तमिल मूवी पर देश मे विवाद चल रहा है आप को जानना जरूरी है*
❗❗❗❗❗❗❗❗
शान्तिकुमार जैसानी
9669505566
तमिल की मूवी *मार्सेल* को लेकर देश मे विवाद चल रहा है।
उस मूवी मे एक्टर ने क्या कहा जिस पर सरकार भड़क गई,वह इस प्रकार है
1. सिंगापुर मैं gst 12 परसेंट लगाया जाता है और सबको मेडिकल फ्री दिया जाता है वही भारत मैं 28 परसेंट gst लगाया जाता है पर कुछ भी नही दिया जाता है
2. देश के गवर्मेन्ट हॉस्पिटल के यह हाल है कि लोग गैस सिलिंडर नही भर पाने से मर जाते है एव छोटे बच्चो को हॉस्पिटल मैं बच्चे खा जाते है ,इसी कारण लोग गवर्मेन्ट हॉस्पिटल नही जाना चाहते है,लोगो मे गवर्मेन्ट हॉस्पिटल का डर भर दिया गया है।
3. देश मे शराब पर कोई gst नही है और यह शराब आदमी के जान से खिलवाड़ करती है पर लोगों को खाने की मेडिकल की दवाई जो उपयोगी है उस पर gst लगा दिया है।
*यह तीन बात प्रमुख है मूवी मैं जिस पर केंद्र सरकार प्रतिबंद लगाना चाहती है*
➖❗स्वम् हम खुद इस बात को सत्य मानते है कि जो 3 बात बताई जा रही है वह सही है एव बिल्कुल सत्य है ,यह देश के साथ खिलवाड़ है।
इस मूवी की तीनों बात सही है,सरकार को यह बात स्वीकार करना चाहिए ।
*देश सबसे पहले है*
➖➖➖➖➖➖➖➖
Comments
Post a Comment