नर्मदा प्रसाद उपाध्याय को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदान किया "राष्ट्रीय शरद जोशी सम्मान"*
देश के जाने माने कला विद् और ललित निबंधकार श्री नर्मदा प्रसाद उपाध्याय को आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने "राष्ट्रीय शरद जोशी सम्मान" प्रदान किया ।पुरूस्कार में दो लाख रूपयों की नगद राशी,सम्मान पट्टिका, शाल,श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया,मूल रूप से हरदा मध्यप्रदेश के निवासी श्री उपाध्याय मध्यप्रदेश वाणिज्य कर विभाग के डारेक्टर भी रहें हैं ।मध्यप्रदेश सरकार श्री उपाध्याय की उत्कृष्ट शासकीय सेवाओं के लिए राज्य सरकार के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान के साथ उन्हें एक लाख रूपयों की नगद राशी के पुरूस्कार से भी सम्मानित कर चुकी है
Comments
Post a Comment