मंत्री के पुतले को युवती ने जलने से बचाया: पुतले से लिपट गई कैंसर पीड़ित पूनम, कहा-जिसने मेरा इलाज कराया उनका पुतला नहीं जलने दूंगी, 30 मिनट जद्दोजहद और हार गए कांग्रेसी
ग्वालियर.शिवपुरी में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ता CM शिवराज व मिनिस्टर डॉ.नरोत्तम मिश्रा का पुतला जलाने इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान ब्लड-कैंसर से जूझ रही एक युवती वहां पहुंची, और डॉ. मिश्रा के पुतले को बाहों में भरकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जूझ गई। रोती हुई वह कांग्रेसियों से कह रही थी, उस शख्स का पुतला नहीं जलने देगी जो मुझ गरीब के कैंसर का इलाज खुद के खर्च पर करवा रहा है।
ये है मामला…
पेड न्यूज मामले में 3 साल के लिए अयोग्य करार दिए गए प्रदेश सरकार में जनसंपर्क मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा को मंत्रि मंडल से नहीं हटाए जाने के विरोध में रविवार को शिवपुरी के के माधव चौक चौराहे पर कांग्रेसी इकट्ठे हुए थे।
शाम 6 बजे जैसे ही कांग्रेसियों ने नरोत्तम मिश्रा के पुतले पर आग लगाने के लिए उस पर पेट्रोल छिड़का, एक पूनम पुरोहित नाम की युवती आई और डॉ.मिश्रा के पुतले को बाहों में भर कर कांग्रेस की टीम से भिड़ गई।
पुतले को चपेटे पूनम रोते हुए कह रही थी, ‘नहीं जलने दूंगी उसका पुतला, जो मेरे कैंसर का इलाज अपने खर्चे पर करा रहा है’। कांग्रेसी पुतला छीनने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह तब पुतले को बाहों में लपेटे रही जब तक पुलिस ने आकर उसे उसे वहां से नहीं हटाया। पूनम, पुलिस और टीम कांग्रेस के बीच घमासान करीब 1 घंटे चला, और आखिरकार कांग्रेस कार्यकर्ता कोई भी पुतला नहीं जला पाए।
थर्ड स्टेज पर है पूनम पुरोहित का ब्लाड-कैंसर, डॉ. नरोत्तम मिश्रा करा रहे हैं इलाज
करीब 7 साल पहले 19 साल की पूनम पुरोहित को ब्लड-कैंसर डिटेक्ट हुआ था। आज पूनम का कैंसर थर्ड स्टेज पर है, लेकिन कैंसर पर फतह पाने 26 साल की हो चुकी पूनम जूझ रही है। पूनम को ब्लड-कैंसर होने का पता चला तो गरीब माता पिता के होश उड़ गए, कुछ परिचितों की मदद से पूरा परिवार तत्कालीन हैल्थ मिनिस्टर डॉ.नरोत्तम मिश्रा से इलाज के लिए मदद मांगने गए थे। तब से लेकर आज तक पूनम के इलाज पर हर माह लाखों का खर्च आता है, और पूनम के मुताबिक सारा खर्च डॉ. नरोत्तम मिश्रा उठा रहे हैं। इसलिए जैसे ही कांग्रेसी मंत्री नरोत्तम का पुतला फूंकने आए पूनम पुरोहित उस पुतले से ये कह कर लिपट गई कि दादा नरोत्तम मेरे भगवान है मैं ये पुतला नहीं जलने दूंगी।
Comments
Post a Comment