यमुना एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर अब प्रदेश में भी नर्मदा एक्सप्रेस-वे बनेगा।
1265 किलोमीटर लंबे सिक्स लेन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ये एक्सप्रेस वे अमरकंटक से शुरू होकर अंकलेश्वर (गुजरात) तक जाएगा, जो प्रदेश के 29 शहर-कस्बों को जोड़ेगा। इसे केंद्र और राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। एमपीआरडीसी ने प्री फिजिबििलटी सर्वे का टेंडर जारी कर दिया गया है। सर्वे में जमीन की उपलब्धता और कॉरीडोर के आसपास हब बनने वाले स्थानों को चिन्हित किया जाएगा। एमपीआरडीसी के जीएम मनोज पुराणिक का कहना है कि नर्मदा एक्सप्रेस-वे के सर्वे के टेंडर हो गए हैं। 1265 किमी लंबी सिक्स लेन सड़क के लिए मंजूरी मिल चुकी है। एक साल में सर्वे होगा। प्रोजेक्ट की मियाद 6 साल की रहेगी।
प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पहुंचना होगा आसान
जगह किमी धार्मिक स्थल
अमरकंटक से डिंडोरी 83 अमरकंटक
डिंडोरी से मंडला 100 कान्हा
मंडला से जबलपुर 96 भेड़ाघाट
जबलपुर से नरसिंहपुर 87 भेड़ाघाट
नरसिंहपुर से करेली 13
करेली से होशंगाबाद 160
होशंगाबाद से बुदनी 18 पचमढ़ी
बुदनी से नसरूल्लागंज 50
नसरूल्लागंज से खातेगांव 32
संदलपुर से हरदा 34 नेमावर
जगह किमी धार्मिक स्थल
हरदा से खंडवा 112 सिंगाजी मंदिर
खंडवा से मूंदी 38 हनुवंतिया
मूंदी से पुनासा 25 हनुवंतिया
पुनासा से सनावद 37 ओंकारेश्वर
सनावद से बड़वाह 10 ओंकारेश्वर
बड़वाह से महेश्वर 62 महेश्वर
धामनोद से खलघाट 20
ठीकरी-बड़वानी-अलीराजपुर 148 बावनगजा
अंकलेश्वर (गुजरात) 140 गुजरात
इस एक्सप्रेस-वे से छत्तीगढ़ और गुजरात को मिलेंगे प्रवेश द्वार
ये होगा फायदा
छत्तीसगढ़-उड़ीसा का ट्रैफिक
मध्यप्रदेश से होकर गुजरने लगेगा। अभी छत्तीसगढ़ से वाया उड़ीसा वाहन गुजरते हैं। एक्सप्रेस-वे के बाद मध्यप्रदेश से सीधे उड़ीसा जा सकेंगे। गुजरात जाने वाले दूसरे राज्यों के लिए मध्यप्रदेश का यह एक्सप्रेस-वे फायदेमंद रहेगा।
हाई-वे का फार्मूला
इस एक्सप्रेस-वे को इंजीनियरिंग प्रोक्यूमेंट कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) के आधार पर बनाया जा रहा है। केंंद्र सरकार प्रोजेक्ट पर पैसा खर्च करेगा। एनएचएआई के पास जिम्मेदारी रहेगी। प्रति किमी 25 करोड़ रुपए के हिसाब से 31 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इस एक्सप्रेस-वे पर टोल लगेगा या नहीं फिलहाल इस पर फैसला नहीं हुआ है।
ये सब भी होगा
-लाॅजिस्टिक पार्क
-औद्योेगिक केंद्र
-कृषि उत्पाद केंद्र
-फूड प्रोसेसिंग यूनिट
-शिक्षा केंद्र
-स्वास्थ्य केंद्र
-स्मार्ट सिटी
-रिसॉर्टस एवं मनोरंजन केंद्र
-संचार उपयोगिताओं की लीज।
नर्मदा एक्सप्रेस-वे 6 साल में बनेगा
-1265 किलोमीटर लंबा सिक्स लेन हाई-वे होगा
-29 प्रमुख शहरों को जोड़ेगा नर्मदा एक्सप्रेस-वे
-5-6 करोड़ रु. खर्च होंगे प्री फिजिबििलटी सर्वे पर
-25 करोड़ रुपए में बनेगी एक किलोमीटर सड़क
-100 मीटर का होगा राइट ऑफ-वे सड़क के दोनों ओर
Comments
Post a Comment