मोदीजी के गाड़ी पर बत्ती प्रथा खत्म के बाद ,मध्यप्रदेश मैं अधिकारी लगाएंगे लाल,सफेद,और नीली बत्ती-पढे खबर
देश के प्रधानमंत्री जी ने गाड़ियों मैं बत्ती प्रथा को खत्म करने का कदम उठाया था और बताया गया था कि 1 मई से कोई भी वी आई पी कल्चर में गाड़ियों में बत्ती नही लगाएगा,पर यह बात को महज 25 दिन ही हुए थे और आज बत्ती गाड़ियों मैं लगने के आदेश आ गए है।
इससे यह बात तो साबित होती है कि देश अधिकारी चला रहे है न कि नेता,देश के प्रधानमंत्री के आदेश की कोई कीमत नही है ।
जनता वही सोच रही थी कि नेता तो सिर्फ एक नाम के होते है और देश और प्रदेश तो अधिकारी ही चला रहे है।
बत्ती लगाई जाएगी गाड़ियों में प्रदेश टुडे अखबार की खबर के अनुसार
Comments
Post a Comment