खुले में शौच मुक्त हो यह बढ़िया पहल है और होना भी चाहिए
❗❗❗❗❗❗❗❗❗
खुले में शौच मुक्त हुआ है हरदा इसका हमे अवार्ड भी मिला,यह हरदा के लिए गर्व की बात है।
जो दिखत शौचालय बनने के बाद आ रही है उसका निराकरण भी जरूरी है
दिखत इस प्रकार है
हरदा के मजदूर ने शौचालय बनाया था 8 साल पहले ,वह शौचालय की लागत थी 8000 हजार ,
अब दिखत यह आ रही है कि जो गड्डा उसके द्वारा नगरपालिका नियम के तहत 5 फ़ीट खोदा गया ,आज वह पूरा फूल हो गया है।
नगरपालिका कर सरकार जो कर सकती है
1 या तो गड्ढे की गहराई 10 फ़ीट कराई जाए
2.या तो सफाई के लिए गरीब और मजदूरों के लिए मुफ्त में या कम राशि में इसकी सफाई करवाई जाये।
3. अभी 1360 रुपए की राशि भरनी पड़ती ,यह राशि पर सरकार को गरीब एयर मजदूर के लिए निशुल्क करना चाहिए।
नोट *यह पहल देश के लिए ऐतेहासिक पहल है पर समय पर इस पर ध्यान नही दिया गया तो आगे जाकर दिखत आएगी*
Comments
Post a Comment