हम जनहित में सरकार से कुछ चाहते है वह इस प्रकार है*
शान्तिकुमार जैसानी
9669505566
देश के वीर सच्चे सपूत शहीद भगत सिंह,शहीद राजगुरु ,शहीद सुखदेव के बारे में लोगों को पता ही नही है यह बड़े ही दुःख की बात है।
आज सरकार की गलती है कि जिन शहीदों के बारे पाठ पुस्तको मैं इनके बारे में सिलेबस जोड़ा जाए ,जिससे आने वाली पीढ़ी इन्हें भूले नही।
जमना जैसानी फाउंडेशन की मांग
इस प्रकार है
1.शहीद भगत सिंह ,शहीद सुखदेव,शहीद राजगुरु के बारे में पुस्तको मैं पाठ अनिवार्य किया जाये।
2.शहीद भगत सिंह सहित तीनो साथियो को सरकार द्वारा शहीद का दर्जा दिया जाये।
3. उनकी पूर्णस्मृति यानि 23 मार्च जिस दिन उन्हें फाँसी दी गई थी उस दिन सरकारी अवकाश घोषित किया जाये।
हमारी इन मांगों पर ध्यान मैं रखकर इस को लागू किया जाये।
नोट *इस पोस्ट को फॉरवर्ड करे शायद देश के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री तक यह बात पहुच जाये*
*इन्क़लाब जिंदाबाद*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Comments
Post a Comment