देश में अब अकलवार और बुद्धिजीवी के लिए कोई जरुरत नही है।
ऊपर वाली लाइन से आप समझ गए होंगे की अकालवार व्यक्ति को आजकल कोई पसंद नही करते है।हमारे पूर्वज कहते थे की अकलवार बनो तो देश में कुछ कर पाओगे।देश में अब सब कुछ बदल गया है अब तो भोंदू लोगो की देश में चलेगी।
अब लोग भोंदू बनने की ट्रेनिंग ले रहे है
देश का 40 परसेंट व्यक्ति भोंदू बनने की ट्रेनिंग लेने की सोच रहा है।अब भोंदू बनकर ही देश के कुछ कर सकते है लोग।जमाना बदल गया है और ज़माने के साथ सबको चलाना है
न देश युवा से चलता है और न देश अकलवार से ,देश चलता है तो सिर्फ और सिर्फ भोंदू से
ज़माने बदल गया है अब लोगो की पूछ और परख बुद्धि से नही किया जाता है,अब तो बताते है कि पैसे है तो बुद्धि जीवीओ को नौकरी पर रख कर कार्य किया जा सकता है।
अब देश पैसे से चलने वाला है
पेट्रोल और डीजल से गाड़ी चलती है यह हमने सूना है और देखा है पर अब देश के लोग सिर्फ और सिर्फ पैसे से चलते है।
देश अब महात्मा गांधी जी एवं शहीद भगत सिंह का नही बचा है देश तो अब सिर्फ टाटा बिरला अम्बानी अडानी का ही बचा है।
अब हमें अपने घर से महापुरुषों की जगह इन उद्योगपतियों की फोटो लगाना होगा।
-------------------------------------------
Comments
Post a Comment