हरदा मैं चुनाव के बाद भाजपा की पहली सर्जिकल स्ट्राइक
नगर पालिका आम चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत के बाद प्रदेश इकाई ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा व अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मकसूद अहमद (बब्बू कबाड़ी) को संगठन की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्येंद्र भूषण सिंह द्वारा 13 जनवरी को जारी पत्रों को रविवार को आयोजित जिला भाजपा की बैठक में उजागर किया गया। जिला प्रभारी संतोष पारिख ने प्रदेश संगठन के फरमान को पढ़कर सुनाया। इसमें कहा गया है कि शर्मा व अहमद द्वारा चुनाव में पार्टी तथा भाजपा प्रत्याशी के विरुद्ध कार्य करने की शिकायतें मिली थीं। यह अनुशासनहीनता की परिधि में आता है। प्रदेशाध्यक्ष चौहान द्वारा दोनों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया जाता है।
इनका कहना है
*अमर सिंह मीणा*
भाजपा जिला अध्यक्ष
आज बैठक मे दो लोगो को निष्काषित किया जिसमें सुभाष शर्मा युवा मोर्चा एवं मकसूद अहमद अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष को प्रदेश से जारी आदेश पर निष्काषित किया गया है
*सुभाष शर्मा*
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष
मुझे अभी पार्टी के द्वारा कोई जानकारी नही मिली है,मीडिया के माध्यम से ही जानकारी मिली है।हमेशा पार्टी के लिए निष्ठां एवं जिम्मदारी व् ईमानदारी से कार्य किया ।
Comments
Post a Comment