💯📝📝📝 *मामाजी उर्फ़ शिवराज सिंह जी चौहान आप को धन्यवाद्*
❗❗❗❗❗❗❗❗❗
आपके द्वारा मध्यप्रदेश मैं अनेको योजना से हमे लाभ मिल रहा है और यह योजना हमारे लिए जनउपयोगी है।
आपकी यह योजना हम जनता के लिए बहुत बढ़िया है।
हम जनता आपका सम्मान करते है।
*आप के द्वारा*
➖बुजुर्ग होने पर तीर्थ योजना का लाभ दिया जाता ,जो की सरहानीय कार्य है।सबसे बड़ा पुण्य हिन्दू संस्कृति मैं तीर्थ का बताया जाता है।
➖शादी होने पर आपके द्वारा गरीब परिवार को आपके द्वारा गिफ्ट और शादी का खर्च आप मुख्मंत्री कन्यादान योजना के माध्यम से किया जाता है।
➖डिलीवरी की हालत मे घर पर एम्बुलेंस पहुचती है और लगभग 6000 रुपए की राशी दी जाती है
➖कन्या होने पर आपके द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया जाता है जिसमे 17 होने पर एक मुश्त पैसे दिया जायेगा।
➖गरीब वर्ग को 1 रुपया मैं गेहू और आज कल तो गैस सिलिंडर भी दिया जा रहा है
➖गरीब वर्ग के बच्चो के लिए स्कालरशिप भी आपके द्वारा दी जाती है।
➖युवाओ के लिए आपके द्वारा लोन दिया जाता है जिससे युवा अपने पैरों पर खड़ा होकर परिवार का पालन पोषण कर सकता है।
➖अस्पताल मैं बड़ी बीमारी के मुख्यमंत्री बीमारी साहिता योजना के तहत सब इलाज मुफ्त बड़े अस्पताल में किये जाते है।
➖किसानों को खाद और बीज सहित ट्रेक्टर सिड्रिल और अन्य सामग्री पर सब्सिडी दी जाती है
और न जाने कितनी योजना हमारे लिए है और हम इसका लाभ उठा रहे है।
माननीय आपको बहुत बहुत धन्यवाद जो आप हमारे लिए सब कर रहे है वह भी वह पहुचकर जहा पर बैठने क्र बाद लोगों में घमंड आ जाता है।
आप इसी प्रकार से प्रदेश की सेवा करे।
मध्यप्रदेश नंबर 1 है और रहेगा।
जय मध्यप्रदेश।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Comments
Post a Comment