Skip to main content

मेन्टल टेंशन और नेगेटिव एनर्जी दूर करता नमक -जरूर पढे

वास्तुशास्त्र में नमक को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। नमक के अलग-अलग इस्तेमाल से घर से नकारातमक ऊर्जा निकल जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। मानसिक शांति, सेहत, सुख-समृद्धि और पैसे के मामले में नमक की भूमिका अहम है। वास्तु के अनुसार यदि नमक का सही ढंग से इस्तेमाल किया जाए, तो एक चुटकी नमक ही काफी है दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के लिए...।

➖एक चुटकी नमक का कमाल...
यदि आप आए दिन बीमार रहते हैं। घर में परिवार के सदस्यों के बीच आए दिन झगड़े होते हैं। हर तरफ  नकारात्मकता नजर आती है, तो नमक वाले पानी से पूरे घर में पोंछा लगाएं। बस पोंछे वाले पानी में एक चुटकी काला नमक मिलाएं, फिर देखें इसका कमाल। कुछ दिनों में इसका असर देखने को मिल जाएगा। यदि हर दिन संभव ने हो, तो मंगलवार को जरूर नमक को पोंछा लगाएं। इस उपाय से न सिर्फ घर की नकारात्मकता दूर होगी, घर में सकारात्मक एनर्जी आएगी। परविार के सदस्य बीमार भी नहीं पड़ते हैं। सौभाग्य के दरवाजे खुलेंगे।

➖किसमें रखें नमक...➖

आप जरा अपने घर में यह देखिए कि जिस बर्तन मतें नमक रखा जा रहा है, वह किस चीज से बना है। स्टील यानी लोहे से बने बर्तन में नमक कभी नहीं रखना चाहिए। वास्तु में ऐसी मान्यता है कि नमक को हमेशा कांच के जार में भरकर रखना चाहिए। साथ ही इसमें एक लौंग डाल दें, तो फिर सोने पे सुहागा... इससे घर में सुख-समृद्धि तो रहती ही है। पैसों की भी कभी कमी महसूस नहीं होती। धन का फ्लो बना रहता है।

➖नमक मानसिक शांति भी देता है...➖

यदि आपका मन हर बेचैन रहता है। न तो घर में मन लगता, न बाहर, ना ही ऑफिस में...आप लाख कोशिश करते हैं, फिर मानसिक शांति नहीं मिल रही होती है। ऐसी समस्या से निजात पाने के लिए नमक का उपाय रामबाण का काम करता है। इस उपाय में भी एक चुटकी नमक कमाल करता है। जी हां, नहाते समय समय पानी में एक चुटकी नमक मिला लें और उससे स्नान करें। वास्तु विशेषज्ञों की मानें, तो ऐसा करने से मानसिक बेचैनी कम हो जाती है। तन-मन हमेशा तरोताजा रहता है। आलस्य से छुटकारा मिल जाता है।

➖डॉक्टर है नमक...
यदि घर में कोई लंबे समय से बीमार चल रहा हो, तो उसके बिस्तर के पास कांच की बोतल में नमक भरकर रखें और हर महीने इसे बदल दें। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, ऐसा करने से बीमार व्यक्ति की सेहत में काफी सुधार आ सकता है। यह उपाय तब तक करते रहें, जब तक वह व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ ने हो जाए।

➖पहाड़ी नमक का कमाल...➖

कौन व्यक्ति नहीं चाहेगा कि उसके घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहे, लेकिन हम देखते हैं कि व्यक्ति हर तरह से सम्पन्न होता है, लेकिन बावजूद इसके उसके घर में सुख आ अभाव रहता है। शांति भंग हो जाती है। असल में वास्तुदोष होने से घर में नकारात्मकता प्रवेश होता है और व्यक्ति परेशान रहता है। इससे छुटकारा पाने के लिए या वास्तुदोष खत्म करने के लिए इसमें एक नमक का उपाय बहुत कारगर साबित हो सकता है। बाजार में पहाड़ी नमक भी मिलता है। इसे लाकर अपने घर के एक कोने में रख दें। आप कुछ ही में महसूस करेंगे कि घर की सारी नकारात्मकत एनर्जी दूर हो जाएगी। परिवार के लोग खुश रहने लगेंगे। घर में सुख-शांति फैल जाएगी।

➖नमक को लेकर ये दो सावधानियां...➖

प्राचीन मान्यता है कि यदि आप नमक सीधे किसी के हथेली में रखकर देते हैं, तो इससे उस व्यक्ति के साथ आपका झगड़ा हो सकता है। इसलिए इस बात को हमेशा ध्यान रखें कि नमक कभी किसी को हाथ में न दें, बल्कि चम्मच से बर्तन के जरिए दें। इसके अलावा नमक को कभी जमीन में न गिरने दें। नमक को कभी बेकार भी मत होने दें।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश के कलेक्टर के मोबाइल नंबर

मध्य प्रदेश के सभी 51 जिलों के वर्तमान कलेक्टर  एवं मोबाइल नंबर Name of Collectors Mobile No. Indore Division 1 Shri Akash Tripathi Indore 9425046228 2 Smt. Jaishri Kiyawat Dhar 9425014681 3 Shri. Neeraj Dubey Khargone 9425679288 4 Shri Ravindra Singh Badwani 9826048793 5 Shri B. Chandra Shekhar Jhabua 9425418548 6 Shri M K Agrawal Khandwa 9425078735 7 Smt. J.P. Irene Cynthia Burhanpur 9406805660 8 Shri Shekhar Verma Alirajpur 9926581755 Ujjain Division 1 Shri Kavindra Kiyawat Ujjain 9425600332 2 Shri Ashutosh Awasthi Dewas 9425054358 3 Shri Sanjay Goyal Ratlam 9425928242 4 Shri Pramod Gupta Shajapur 9425019988 5 Shri Vinod Kumar Sharma Agar-Malwa 9425116338 6 Shri Sanjeev S...

Ujjain mqin adhikario ke mobile number

उज्जैन(म.प्र.) र्सिह्स्थ 2016 ------------------------------------- स्थानीय् प्रशासन के महत्वपूर्ण टेलीफोन नम्बर ----------------------'-------'------------🔷कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी   --------- 1    श्री कवीन्द्र कियावत        कलेक्...

ग्रुप में गलत पोस्ट डालने पर पोस्ट करने वाला व ग्रुप एडमिन दोनों ही जिम्मेदार होंगे व दोनों पर ही कार्यवाही की जावेगी -एस पी हरदा

विगत दिनांे हरदा जिले में मोबाईल फोन, कम्प्युटर, ट्वीटर पर कतिपय व्यक्तियों द्वारा जाने अनजाने में अन्य स्थानों से प्राप्त साम्प्रदायिक, धार्मिक, व्यक्तिगत, व अश्लीलता ...