प्रति
आदरणीय प्रधानमंत्री जी
न्यू दिल्ली
विषय -चीन से इम्पोर्ट पालिसी पर प्रतिबन्द लगाया जाये ।
श्रीमान जी
हम हरदावासी आपसे निवेदन कर रहे है की आप चाइना का कोई भी सम्मान जैसे मोबाइल या कोई भी चाइना का एक्सपोर्ट हुआ सम्मान हमारे हिंदुस्तान न आने दे।
अपने भारत देश मैं चीन को लेकर ग़ुस्सा है और लोग चाइना के सभी प्रोडक्ट पर प्रतिबंद की बात व्हाट्स एप्प और फेसबुक के माध्यम से कर रहे है ।कृपया कर हम जनता की सुने और तुरंत चीन से इम्पोर्ट करना बंद करे।
कैसे हमारे देश का।पानी बंद करता है चीन हम भी तो देखे ।हम उसका पूरा बाजार ही खत्म कर देंगे।
निवेदक
शान्तिकुमार जैसानी
हरदा
मध्यप्रदेश
मोबाइल 9669505566
Comments
Post a Comment