युवा सिराली थाना प्रभारी सुशील पटेल ने हेलमेट पहने वाले चालक को चॉक्लेट देकर किया सम्मानित
धनतेरस एंव दीपावली के अवसर पर दी समझाइश !आज दिनांक 28/10/16 को पुलिस अधीक्षक हरदा श्री आदित्य प्रताप सिंह के र्निदेशानुसार सिराली नगर के स्थानीय गाँधी चौक पर शाम 7 बजे सिराली थाना प्रभारी सुशील पटेल व थाना स्टाफ द्वारा वाहन चेकिंग की गई त्योहार की भीड़ भाड़ को देखते हुए मेन बजार के चौराहा गाँधी चौक पर वाहन मालिकों को रोककर चॉकलेट से सम्मानित करते हुए हेलमेंट लगाने की सलाह दी गई एंव लायसेंस वाहन के कागजात साथ रखने को कहाँ गया इस दौरान कोई चालान नही बनाया गया एंव वाहन मालिकों को समझाइश दी गई चालान बनाना पुलिस का मकसद नही आम नागरिक की हिफाजत करना हमारा कर्तव्य है। इसी प्रकार थाना हरदा व रहटगांव, हंडिया थाना अंतर्गत भी वाहन चेकिंग की गई
Comments
Post a Comment