मध्यम वर्ग परिवार सैंडविच बनकर रह गया है *शान्ति कुमार जैसानी*
❗❗❗❗❗❗❗❗❗
➖हर व्यक्ति आज कल टेंशन मैं रहता है।ख़ुशी और हसी मानो गायव सी होती जा रही है।
➖आज कल कमाई के साधन बढ़ नही रहे है और खर्चे का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।
➖मध्यम वर्ग पूरा जीवन लोन चुकाने या सोसाइटी मैं अपना मान बचाने के लिए कर्ज कब तक लेता रहेगा।और एक दिन आता है कि कर्ज रह जाता है और व्यक्ति चल जाता है।
➖हमेशा सरकार हो या कोई नेता हो सब मिलकर देश के दो वर्ग के बारे में ही सोचता है एक तो गरीब वर्ग और दूसरा अमीर वर्ग और हमेशा मध्यम वर्ग को भूल जाती है।
➖ हम सरकार और नेताजी से पूछना चाहते है कि हम मध्यम वर्ग के लोगों ने आपका क्या बिगाड़ा है जो आप हमेशा हम मध्यम वर्ग की वाट लगाने मै तत्पर रहते हैं।देश की जितनी भी योजना संचालित होती है यह तो वह गरीबो की होती है या तो अमीरो के लिए होती है।
*हमेशा हम मध्यम वर्ग ही पिसाता है और कब तक हम पर आप लोग अत्याचार करोगे*
❗हमे आपने सैंडविच बना रखा है एक तरफ अमिर वर्ग और दूसरी तरफ गरीब वर्ग।❗
*जाने कब नेताजी और सरकार हम मध्यमवर्ग मतलब की सैंडविच पीपल के लिए आयेगी*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Comments
Post a Comment