💯📝📝📝किसान को मजदुर बनाने मैं अब देर नही
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
: किसान व्यापारी मजदुर सबकी हालात हरदा मैं नाजुक।।
➖हरदा किसानी पे ही जीवित है ।हरदा का व्यापार किसानी पे ही आश्रित है।विगत 5 वर्षो मैं सभी कर्जे मैं डूब चुके है ।किसान अपनी जमीन अपने ट्रेक्टर अपने घर के गहने सब गिरवी पटक चूका है ।किसान पैसे की कमी से बच्चों को स्कूल भी नहीं भेज रहा है ।चुप चाप बेठे घरों मैं अच्छे दिनों की राह देख रहे है ।
➖किसान का बेटा जल्द ही मजदुर बनते जा रहा है ।किसान की हालात यह हो गई है की जमीन तो है पर उस जमीन पर उससे कुछ नहीं मिल पा रहा है।
➖आलम यह है की हरदा के करीब 20 परसेंट किसानो ने अपनी जमीन बेचकर किसानी छोड़ दी है ।
➖इनका कहना है
किसान
दिनों दिन बढ़ते कर्ज को देखकर और फसल न होने के कारण ज़मीन बेचने को मजबूर हुए हैं।करीब 20 परसेंट किसानो ने जिले मैं किसानी छोड़ दी गई है ।
शांतिकुमार जैसानी
हरदा
मध्यप्रदेश
9669505566
❗नोट❗
➖किसान अगर बचेगा तो व्यापारी बचा रहेगा और व्यापारी रहेगा तो मजदुर रहेगा।
किसान को बचाओ।और हरदा को महाराष्ट्र का विदर्भ बनने से रोके।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Comments
Post a Comment