हर शुक्रवार सुलझाएंगे जमीनी विवाद के पेंडिंग मामले
------------------------------------------------------------------
थानों में पेंडिंग पड़े जमीनी विवाद के मामलों को सुलझाने के सम्बन्ध में थाना प्रभारी को आदेश दिए गया हैं| अब जो जमीनी विवाद के मामलों की सूची बनाई गई है उस सूची के आधार पर प्रत्येक शुक्रवार को अपने थाने में जमीन एवं अचल संपत्ति के मामले को चिन्हित कर सम्बंधित पटवारी, आरआई और तहसीलदार को लेकर मौके का मुआयना कर विवाद को सुलझा कर समस्यों का निराकरण किया जायेगा| इस तरह कार्य करने से पुलिस की छवि तो सुधरेगी ही वही विवादित जमीन के मामलों में जल्दी लोगों को निराकरण मिलने से काफी राहत पहुंचेगी और पुलिस के पास पेंडिंग काम भी काम होंगे|
हरदा जिले के एसपी आदित्य प्रताप सिंह के इस आदेश से निश्चित तौर पर बदलाव आने की उम्मीद हैं वहीं आम जनता और पुलिसकर्मियों को भी बड़ी राहत मिलेगी|
Nice
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteVary good to stap by Ad.sir.
ReplyDelete