💯📝📝📝जनहित मैं जारी
🔜🔜🔜🔜🔜🔜🔜🔜🔜
किसान हो तो पोस्ट को फॉरवर्ड करो जिससे किसानो को जानकारी मिल जाये
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
जमना जैसानी फाउंडेशन किसानो को जानकारी दे रहा है जो किसान को नही पता
〰〰〰〰〰〰〰〰〰
किसान को जानकारी नही पता वह हम बताते है
कैसे मिलेगा बीमे का लाभ
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
❗प्रधानमंत्री फसल बिमा का लाभ मिलने के लिए इस प्रकार की शर्त पूरी करनी होगी❗
➖फसल बोते समय बोबनी प्रमाण पत्र तैयार करवाना होगा।यह सिर्फ पंच सरपंच सचिव बनवायेंगे
➖फसल की नुकसानी होने की जानकारी पटवारी सरपंच को देना होगा
➖कलेक्टर इस्तर की निगरानी समिति ख़राब हुई फसल को देखेगी
➖इसके बाद रिपोर्ट तैयार होगी
➖यह रिपोर्ट एग्रीकल्चर इन्शुरन्स कंपनी के पास जायेगी
➖कंपनी के लोग फसल का मुआयना करेगे
➖इसके बाद तय होगा की किसान को कितनी राशि मिलेगी
➖राशि देना मैं प्रशाशन का कोई हस्तशेप नही होगा
➖❗किस इस्थिति मैं मिलेगा बिमा
〰〰〰〰〰〰〰〰〰
फसल को बिजली गिरने
तूफान
ओला पड़ना
बाढ़
जलभराव
जमींन धसना
ख़राब मौसम
किट का नुकसान
आदि पर किसान को बिमा मिलेगा
जागरूकता किसानो मैं जरुरी है
शान्तिकुमार जैसानी
9669505566
हरदा
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Comments
Post a Comment