चुनावी शेगुफा
💯📝📝📝ऐसा लगता है देश का सबसे बड़ा चुनाव हरदा मैं होने वाला है ?
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
शान्तिकुमार जैसानी
हरदा नगर के लोगो को अब 2 माह तक कुछ सूद और समज नही रहने वाला है क्यों की हरदा मैं चुनाब है।
हरदा अपने आप मैं राजनेतिक अखाडा है ।हरदा मैं नेताजी लोगो का अम्बार सहित लाइन लगी हुई है ।
❗सबसे ज्यादा नेता का विश्व रिकॉर्ड हरदा के नाम आ सकता है❗
✍हरदा की राजनीती चलने के लिए कोई मीडिया सेंटर या it सेल की जरुरत ही नही है ।यह पर तो राजनीती इस प्रकार से चलती है वह है
🔻 राजनीती चाय की होटल पान की दुकान और सैलून से चालू होती है और लोगो के घर तक पहुचती है ।
🔻रोज एक योग्य कैंडिडेट इन आईटी सेंटर से तैयार किया जाता है और रोज एक नया नेता यही से बनाता जाता है
➖हर मोहले और चोक पर चुनाव मैं किस को मिले टिकट इस पर चल रहा है मंथन।हरदा मैं चुनाव की तैयारी ऐसी हो रही हो मानो हरदा का।राजतिलक होने वाला हो
➖चुनाव मैं टिकट आज इसको मिल रही कोई कहता है उसको मिल रही ।
रोज लोग अपने तर्क दिया करते है ।
➖लोग अपने सब काम काज भूलकर अपनी राय देने मैं लगे है ।
➖हर बात को राजनीती से जोड़कर अपनी राय व्यक्त करना एक पैटर्न हो गया है
हरदा मैं दो प्रकार के बड़े नेता है
वह इस प्रकार है
1.यह नेताजी का कहना पड़ता है हम लोग चुनाव नही लड़ते हमे चुनाव लड़वाने मैं मजा आता है इसका अर्थ हुआ है की हम हरदा के किंग मेकर है
2.दूसरे प्रकार के नेताजी होते है जिन्हें चुनाव लड़ते का आनंद आता है ।यह किंग बनना चाहते है ।लोगो के रोज जाकर मिलना और पार्टी या संगठन लाइन मैं अपनी मजबूती लाना ।
अच्छा नेता आज की 21 सदी मैं कौन होता है
लोगो का मानना है की अच्छे नेता वह होते है जो उनकी सुने और चाटुकार हो और मखनबाजि जिन्हें बहुत अच्छे से करनी आती हो।वह सभी वर्ग विशेष को लेकर चल सकता है।
अब देखना है की हरदा नगरपालिका समान सीट पर कितने योग्य उमीदवार अपना भाग आजमाते है ।
सभी उम्मीदवार को हमारी और से शुभ कामनाये
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
हरदा के दृष्टकोण के सन्दर्भ में बहुत अच्छा राजनीतिक विश्लेषण शांति भैया।
ReplyDeleteThanx
DeleteThanx
DeleteDhanyawad
ReplyDeleteDhanyawad
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete