प्रति
श्री नरेंद्र जी मोदीजी
प्रधानमंत्री महोदय
भारत सरकार
विषय तिरंगा यात्रा सप्ताह एक एतेहासिक पहल है ।
महोदय जी
आपको हम धन्यवाद् देने चाहते है ।आज आपके द्वारा देश मैं पहली बार तिरंगा यात्रा और सप्ताह मनाया जा रहा है उसका हम सब भारतवासी आपकी मुहीम और पहल का समर्थन करते है ।
हमे आपका यह कदम इसलिए भी अच्छा लगा है क्यों आज देश मैं हमने देखा की देश के अंदर रहने वाले लोग ही देश विरोधी नारे लगा रहे है।देश सबका है यह बात लोग भूलते जा रहे है।
देश को खतरा बहार के लोगो से नही है अपितु देश के अंदर बेठे लोगो से है ।यह लोग अपनी झूठी शान बचाने के लिए देश का भी नाश कर सकते है ।आज यह सप्ताह मनाने से और तिरंगा यात्रा निकलने से लोगों के अंदर का जागृगता आएगी और जो देश से भागवत कर रहे है उनका जमीर जागेगा।
युवा पीढ़ी मैं जागृगता और देश प्रेम की भावना जगाना जरुरी था । देश को वापस से महात्मा गांधी राजगुरु भगतसिंह सुभाष चंद्र बोस रानी लक्ष्मीबाई आदि जैसे महान लोग इस पीढ़ी मैं भी दिखाई देगे।
युवा पीढ़ी आपके इस कदम को सलाम करती है
श्री नरेंद्र जी मोदी साहब आपको धन्यवाद इस पहल के लिए।
जय हिन्द जय भारत
भारत माता की जय।
निवेदक
शान्तिकुमार जैसानी
सदस्य जमना जैसानी फाउंडेशन
निवासी जैसानी चौक हरदा
मध्यप्रदेश
मोबाइल 09669505566
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
बहुत शानदार ...
ReplyDeleteVERY THANKS JAISANI JI.
ReplyDeleteDESH KI AAJADI ME SAHIDO KO SATH SATH NAMAN...