*हरदा- वफादार डॉगी की कलाई पर बाँधी भाई के रूप में सिमरन ने राखी !*⭕
हरदा निजी स्कूल में दसवी की पड़ने वाली एल आई जी कालोनी हरदा की रहने वाली सिमरन का वैसे तो भाई नही हे पर 5 साल से उनके घर में परिवार के सदस्य की तरह एक काबिल सदस्य के रूप में बादल नाम के कुत्ते को वो कलाई पर राखी बांधते आ रही हे जो सिमरन के लिए किसी भाई से कम नही हे। बादल वैसे तो घर में ही पूरी शान ओ शौकत से मजे से रहता हे और सदस्यों के कहने पर वो उनका कहना भी सुनता हे और सदस्य भी उसे जानवर की तरह बर्ताव न करते हुए स्नेह के रूप में घर में रहता हे उसका खान पान आदि का ध्यानन भी रखते हे। रंग में बेहद काले रंग का दिखने वाला बादल का पूरा मेडिकल जाच टीके व् खाना पान भी शाकाहारी रूप से पौष्टिक ही होता हे और सिमरन और बादल का भाई के रूप में ये स्नेह अजब तो हे पर संदेश भी हे समाज में की जानवर से भी बहन बनकर भाई कें रूप में बेजुबान की भावंना की कद्र कर वफादार का प्रतीक बने बादल को बहन मिली सिमरन के रूप में।
Comments
Post a Comment