💯जागरूकता जरुरी है
--------------------------------------------
📝📝📝हरदा मैं छोटे बच्चों मैं है दहशत का माहोल
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
शान्तिकुमार जैसानी
हरदा मैं आये दिनों बच्चे गुम हो रहे है परन्तु उन बच्चों का पता नही चल पा रहा है ।
छोटा सा जिला होने के बाद भी इस जिले से बच्चे गायब हो रहे है यह बात कुछ हजम नहीं हो रही हैं।
जीता जगता उदहारण आपको देते है जिससे दहशत है हरदा मैं
हमारे जैसानी चोक के समीप एक विश्कर्मा परिवार की एक माता अपने छोटे बच्चे को घर के बहार नहीं जाने देती।हमने उस बच्चे से बात की आप आज कल दिखते नही तू उस बालक ने बड़ा ही अशर्य जनक जवाब दिया।
➖वह जवाब था की
हमारी माता ने कहा है की बच्चे पकड़ने वाले घूम रहे है इसलिए बाहर मत जाना।
यह बात सुनकर हमे बड़ा दुःख हुआ।
हम किसी को भ्रामक जानकारी नही दे रहे है और न की किसी को डरा रहे है परंतु यह की हकीकत है जो हमने सुनी और देखी है।
➖समाधान जो हम कर सकते है
शासन और प्रशसन और हम जनता जागरूक बनकर इसका समाधान निकाले।और एक दूसरे को सहयोग दे जिससे आगे इस प्रकार की घटना होने से बच सके।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Comments
Post a Comment