📝📝📝कृषि प्रधान जिले की हालात
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
➖हरदा मैं किसानो को मन मांगे दाम मैं दिया जा रहा है बिज।
➖किसान को समज नही आ रहा है की उस बारिश मैं क्या बोया जाये।
➖हमारे कृषि अधिकारी जानकारी नही दे रहे है।
➖बिज के लिए अन्य जिले जाना पड़ रहा है ।
➖किसान का भविष् अब व्यापारियो के हाथ मैं है ।
➖किसान सोच मैं डूब गया है की फसल 5 साल से नही हो रहा है तो करे तो क्या करे किसान।
➖किसान कभी मक्के का दिल बनाता है
तो कभी सोयाबीन का।
तो कभी मूंग
तो कभी उड़द
तो कभी लाल तुअर।
और कुछ किसान सभी प्रकार के बिज बोने का मन बना रहा है ।
➖किसान को अधिकारी न तो सलाह दे रहे है और न ही बिज दे रहे है।
किसान खुद ही सब कर रहा है ।
➖मक्के का रेट हरदा मैं 250 किलो कर दिया है
➖सोयाबीब 6 हजार से 8 हजार तक
उड़द 360 रुपया किलो
मूंग 200 किलो।
➖किसान करे तो करे यह सोचने की विषय है ।
➖अधिकारी को कुछ लेना देना नही है किसानो को।
नोट _कृषि अधिकारी को बताना चाहिए की किसान को क्या बोना चाहिए और क्या नहीं।
शान्तिकुमार जैसानी
हरदा मध्यप्रदेश
9669505566
➖➖➖➖🤔➖➖🤔➖
Comments
Post a Comment