हरदा अस्पताल मैं
icu मशीन की अतिआवश्कता है
+-------------------
हरदा मैं अगर एक माह मैं 100 एक्सीडेंट होते हे तो उसमे 10 गंभीर होते है ।और। हरदा मैं गंभीर अवस्था वाले मरीज के इलाज की फैसिलिटी नहीं है ।
यह से इंदौर की दुरी 150 km और भोपाल भी लगभग उतनी ही दूरी पर है ।
icu नहीं होने के कारण बहुत सी मौते हो चुकी है और आगे पता नहीं कितनी और होगी।
गंभीर अवस्था के पेशेंट को एम्बुलेंस के 3000 रुपया तुरंत देने पड़ते है फिर जाके ही वह पेशेंट रेफेर होता है ।
हम शान्तिकुमार जैसानी और हरदा के समस्त संगठन चाहते है की --
सबसे पहले जिला अस्पताल मैं icu वार्ड होना चाहिए।
यहाँ बड़े ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर भी होना चाहिये
यह दो विशेष है यह अगर हो जाये तो गरीब मजदूर और मध्यम वर्ग के लोगो को इसका लाभ मिल सके।
---------------------
Comments
Post a Comment