📝📝📝हकीकत जो एक महीने मे पता चली है
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
शिवराज जी आपको धन्यवाद् की आपने सिहस्त्र के लिए बहुत मेहनत की और इसका असर भी दिखा।बड़ा ही भव्य आयोजन रहा ।
इसके लिए शुभकामनाये।
☄परंतु
हरदावासियो के लिए
न तो कांग्रेस नेताजी
और
न तो भाजपा नेताजी
और
न ही जिला प्रसासन
ने शिहस्र जाने के कोई इंतेजाम किये।
हरदा से एक मात्र बस है जो 11 बजे जाती है उसके अलावा कोई भी बस या ट्रेन नहीं है जिससे कोई वहा जा सके।
हरदा की जनता के लिए कोई भी ऐसी व्यवस्ता नही की गई ।
हम हरदावासी इस बात से नाराज है।
करोडो रुपया खर्च हमारे लिए ही किये गए पर हम हरदा से सिर्फ 200 किलोमीटर दुरी पर होने के बाद भी बड़ी मुश्किल से पहुच पा रहे है ।
☄धंधा बना लिया है
हरदा मैं ट्रेवल्स वालो ने सीधा डबल रेट कर दीया है ।एक टवेरा का 5500 हजार से 6000 रुपया लिया जा रहा है ।
गरीब वर्ग कैसे पहुचेगा इतनी महगाई मैं।
हरदा मैं गरीब व्यक्ति के लिए तो सरकार को कुछ करना चाहिए था।
शिहस्त्र वही जा सकता है जिसके पास मनी भाई है ।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
गलत जानकारी दे रहे हैं आप मेरे पास टवेरा है और सुबह से लेकर रात तक का किराया 3500 रुपये है और ये कोई ज्यादा नही है
ReplyDeleteBahut saari buses chal rahi hai
ReplyDeleteIndore se hr 5 minit me bas hai ujjain ke liye
सीधे उज्जैन के लिए बस चलाई जा सकती थी।जंहा इतना खर्च किया वंहा थोडा और सही।
ReplyDelete