मजदुर का बच्चा भी कलेक्टर बने -जैसानी
मजदुर अपने बच्चे और बच्चियो को जरूर पढ़ाये
केक काटकर मनाया मजदुर दिवस
तवा हम्माल संघ से तत्वाधान से कृषि उपज मंडी मैं धूम धाम से मनाया गया मजदुर दिवस।तवा हम्माल संघ के बजरंग दादा के हाथो से केक काटकर मनाया गया मजदुर दिवस।इस मौके पर संरक्षक शान्तिकुमार जैसानी ने कहा की मजदुर को अपना जन्मदिन याद नहीं रहता है इस लिए हम सभी मजदूरो का जन्मदिन इसी दिन मनाते है।जैसानी ने बताया की मजदूरो को हमेशा कानूनी सलाह देने को तत्पर है ।मजदुर इसलिए मजदूरी करता है की उसका बेटा मजदुर न बने और यह भी बताया की मजदुर का बेटा कलेक्टर और बड़ा अधिकारी भी बन सकता है इसलिए मजदुर को उनके बेटो और बेटियो को पढना चाहिये।वही मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री ने भी मजदूरो के लिए संघ के द्वारा काम को मजदूरो के बिच रखा और हर मजदुर को माला पहनाई गयी ।मजदुर संघ के जिला अध्यसक जीतेन्द्र सोनी ने कहा की मजदुर के लिए हर संभव कार्य किया जाता है और किया जायेगा।मजदूरो के हक़ के लिए हमेशा संघ तत्पर है और रहेगा।तवा हम्माल संघ के अध्यसक बजरंग दादा इस मौके पर भावुक नजर आये और उन्हीने कहा की अब मजदुर को बुजुर्ग पेंशन योजना का लाभ जल्द ही मिलने वाला है ।उन्होंने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को यह मांग पुरी करने के धन्यवाद् दिया।हम्माल प्रतिनिधि राममूरत सिंह ने कहा की आज का दिन हम मजदूरो के लिए बड़ा ही बड़ा दिन होता है इस दिन हम सब मिलकर एक दूसरे का जन्मदिन मानते है ।इस मौके पर लेबर इंस्पेक्टर श्रीवास्तव अमृत पटेल सहित विधुत मंडल क्र अध्यसक गौर और मॉल गोदाम के अध्यसक शेर सिंह मौजूद रहे।
पक्षीयो के लिए मंडी मैं की गई व्यवस्ता
शान्तिकुमार जैसानी ने बताया की आज मजदुर दिवस पर मंडी मैं पक्षीयो के लिए पीने के पानी के लिए वृक्ष पर मटकिया मैं पानी भर कर वृक्ष पर बांधी गयी।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Comments
Post a Comment