📝📝📝हरदा के करीब 1000 एकड़ मैं नही मिला तीसरा पानी
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
किसानो के साथ धोखा हो गया।
शान्तिकुमार जैसानी
किसान अब कही का नही रह गया।
☄पहले सोयाबीन नहीं हुई थी और जो गेहू हुआ उसका पैसे मूंग मैं लगा दिया है ।अब मूंग मैं तीसरा पानी नहीं मिला इसलिए किसान अब कही का नही रहा ।
➡किसान के साथ बड़ा धोखा हो गया।
➡किसान हितेषी सरकार किसानो का ध्यान रखो।
➡किसान अब करे तो क्या करे।
नोट -सरकार ने बोरिंग मशीन पर भी प्रतिबंद कर रखा है और अब किसान बोरिंग भी नहीं कर सकता।
➡अपनी फसल खुद ही उजड़ते हुए देख रहा है किसान।
➡किसान हितेषी हरदा के नेताजी आप आगे आये और किसानो की मदत करे।
➡किसान आज icu जैसी हालात मैं है ।
➡कर्ज चुकाने के चक्कर मैं और बड़े कर्ज मैं डूब गया किसान।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Comments
Post a Comment