📝📝📝कृषि का नंबर 1 जिला होने के बाद भी यहाँ किसानो को कृषि की जानकारी नही मिल पाती है।
☄आपको बताते है क्या है खेल
हरदा मैं आज भी किसान 322 किस्म की वैरायटी का गेहू बो रहा है और हम लोग 21सदी की बात कर रहे है ।करीब 10 सालो से यही वैरायटी हरदा के किसान लगा रहे है।
☄322 वैरायटी एक मिल क्वालिटी गेहू है और यही गेहू करीब 80 परसेंट किसान लगाते है ।
☄सोचने वाली बात
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
☄क्या कृषि अवार्ड लेना ही सरकार का कार्य है या किसानो को वैज्ञानिक के द्वारा नई वैरायटी का बिज भी उपलब्ध कराना चाहिए
☄सोयाबीन की दूरदश क्यों
किसान सोयाबीन से इस लिए दुरी बना रहा है क्यों की आज के मौसम के मुताबिक किसानो को सोयाबीन बिज नहीं मिल पा रहा है ।किसान आज भी 9560 और 1050 वैरायटी मैं लगा हुआ है।
☄बड़ी विडमना यह है
➖किसान के कृषि अधिकारी नाम मात्र के है ।
➖किसानो से मिलना भी नही चाहते
किसानो के लिए नई वैरायटी का कोई भी नयी बिच नहीं दिलवा पा रहे है।
➖कृषि अधिकारी अपना कार्य भूल गए है ।
➖किसान को मिटाने मैं कृषि विभाग का बहुत बड़ा हाथ है ।
➖किसानो के लिए लाखो योजना चल रही है परंतु किसानो तक।एक।नहीं पहुच पा रही है ।
➖नोट –किसान की हालात का जिमेदार खुद किसान है ।
इसका कारण है की किसान मैं एकता नहीं है ।
जय किसान
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Comments
Post a Comment