📝📝📝मुहीम
जल्द चालू हो हरदा मैं ट्रॉमा सेंटर
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
शान्तिकुमार जैसानी
हरदा मैं ट्रॉमा सेंटर बनकर तैयार है परंतु आज तक चालू नहीं हो पाया है।यह बिल्डिंग किस काम की है ।
आज की घटना से आपको वाकिफ कराता हु।आज दोपहर सोडलपुर के पास एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ जिसका नाम हेमंत सोनी निवासी हरदा उम्र 22 साल को घायल अवस्ता मैं हरदा लाया गया ।
परंतु आज ट्रॉमा सेंटर चालू नहीं होने के कारण सोनी जी को भोपाल रेफेर एम्बुलेंस से किया गया ।
जमना जैसानी फाउंडेशन आग्रह करता है यहाँ जल्द से जल्द ट्रॉमा सेंटर चालू किया जाये जिससे मरीज और उनके परिजनों को 150 किलोमीटर दूर न जाने पड़े।
इसे हरदा के हर वर्ग को फायदा होगा।
हरदा मैं व्यवस्ता तो है परंतु इस पर कोई ध्यान नहीं देना चाहता है ।
अगर इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे कदम बढ़ाये जायेगे।
जल्द चालू हो ट्रॉमा सेंटर
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Comments
Post a Comment