📝📝📝💯जनहित मैं जारी
सबको पानी मिल सकता है उसका उपाय है हमारे पास
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
शान्तिकुमार जैसानी
हम किसी का अहित या किसी पर आरोप नही लगा रहे है ।हम सबको पानी देना का उपाय बता रहे है और यह लागु किया जायेगा तो सब किसान संतुष्ठ हो जायेगा।
🚫उपाय इस प्रकार है
〰〰〰〰〰〰〰〰〰
पूर्ण रूप से कुलावे के पानी पर रोक।
कोई भी किसान हेड़ाप जबरजस्ती न बांधे
किसान सिर्फ और मोटर या इंजन से ही सिचाई करे।
यह तीनो बात हरदा मैं लागु हो जाये तो न तो किसान लड़ेगा और न ही कोई किसान पानी से वंचित रहेगा।
यह बात को गंभीरता से लेना चाहिए ।यह हमारा जमना जेसानी फाउंडेशन का सुझाव है ।
मानना या मानना अधिकारी और नेताजी लोगो पर है ।
किसान एक है यह बात सभी किसान समझे।किसान किसान भाई भाई भाई है।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Comments
Post a Comment