देश के मुखिया मध्यप्रदेश आ रहे है।किसानो के हित की बात करने के लिए।
----------------------------------------------
हरदा प्रदेश का सबसे छोटा जिला है इसमें कोई विवाद नहीं है।
और
यह बात भी सत्य है की हमारे प्रदेश का यही एक ऐसा जिला है जो सरकार के रहम से चल रहा है ।
और
यह बात भी सत्य है की यहाँ जिला पूरा खेती की बदौलत ही चल रहा है ।
और
यह बात भी सत्य है की 5 साल से किसानो की फसल तबाह हो चुकी है।
और
यह बात भी सत्य है की किसान की आर्थिक हालात पुरी तरह से ख़राब हो चुकी आलम तो यह भी है की लोगों ने आत्माहत्या का रास्ता चुना है।
और
यह बात भी सत्य है की किसानो का किसानी से मोह टूटते जा रहा है ।
और
यह बात भी सत्य है की विगत 4 साल से किसान सिर्फ एक फसल ही ले पा रहा है ।
सरकार किसानो के लिए आगे कैसे आगे आये हम सुझाव बताते है
अगर सरकार किसानो को अपने पैर पर खड़े रहने देती है तो सबसे पहले किसानो को गर्मी मैं नहर का पानी दे ।जिससे किसान एयर व्यापारियो की आर्थिक हालात सुधर सके।
गर्मी के लिए दमें भरपूर पानी है पर सरकार यह पानी किसानो को न देते हुए किसान को परेशान करने के लिए इससे रोक के रखना चाहती है ।
किसान ज्यादा महत्त्वपूर्ण है यह नहर को पक्का करना ।किसान ही नही रहेगा तो यह नहर किस काम की रहेगे।
चुनाव को देखकर आप इस साल पानी नहीं देना चाहते है आप चुनाव के चक्कर मैं हमसे वोट लेने के लिए अगले साल नहर मैं पानी देना चाहते है वह बड़ा ही दुर्भाग्य पूर्ण है ।
नहर से किसान की जान बच पायेगे।
कब तक मुखमंत्री जी आप गुजरात का सोचोगे।
आप मध्यप्रदेश के मुखिया है न की गुजरात के।
और अगर आप किसान की।मदत नहीं करेगे तो आप का भी किसान नहीं सोचेगा।
आप ने किसानो के लिए बहुत काम किया हम इसका भी सम्मान करते है पर आज हमे हमारी जान बचाना है तो हम किसान को गर्मी के लिए इस वर्ष पानी चाहिए।
जय हरदा जय किसान जय किसान जय किसान
Comments
Post a Comment