📝📝📝किसान भाइयो को एक और झटका
-------------------------------------
अब आप खरीदी केंद्र पर नही तुलवा पायेगे फसल।
अब आपको बेयर हाउस तक लेके जाना पड़ेगा।
एक उद्धरण करताना सोसाइटी वाले को बगवाढ लेके जाना पड़ेगा ।मतलब मौत के रास्ते से रोज निकलना पड़ेगा ।
टिमरनी का रोड जो की करताना होते हुए जाता है वह मौत की रोड से कम नहीं है।
किसान को अपनी उपज बेचने के लिए लबी फेरी काटना पड़ेगा ।
मतलब की रोज अपनी जान हाथो पर लेके जाना पड़ेगा ।
किसान हर जगह परेशांन।
मांग
हमारी तुलाई पुरानी जगह पर हो की जाये जिससे हमें भाड़ा न देने पड़े और हमारी फसल सुरक्षित बिक सके ।
अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो एक किसान की गेहू तुलाई के लिए जाते समय मौत होती हो तो 50 लाख और घायल हो तो 20लाख मुअफजे की घोषणा करे पहले ही ।
किसान हर जगह फसा हुआ है ।
किसान को मूंग के लिए पानी मैं भी सरकार ठेंगा दिखा रही है
और
ट्रेन मैं भी यही हुआ।
और
कृषि यूनिवर्सिटी हरदा को देना तो वह भी होशंगाबाद को दे दिया ।
हमारे हरदा वालो के साथ तो पूरी न इन्साफी हो रही है।
किसान करे तो क्या करे।
--------------------------------------
Comments
Post a Comment