श्रीमान मुख्यमंत्री जी
मध्यप्रदेश शासन
विषय व्यापारियो को किसान की तर्ज पर व्यापारी क्रेडिट कार्ड दिलवाया जाये।
श्रीमान जी
हम जिले हरदा के व्यापारी है हरदा मैं कोई बड़ी कंपनी या सरकारी कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है ।हम व्यापारियो की दुकान मात्र और मात्र किसानो पे ही आश्रित है ।
आप खुद जानते है की किसान की फसल का विगत 3 साल से नुकसान हो रहा है ।जब किसान के पास कुछ नहीं है तो हिम व्यापारियो की दुकान कैसे चल पायेगी।
हम व्यापारी आज आर्थिक रूप से रोज कमजोर हो रहे है ।
आपके द्वारा सभी वर्ग के लिए योजना लागु हो चुकी है परंतु सिर्फ और सिर्फ व्यापारी वर्ग के लिए आज तक कोई योजना नहीं आई है ।
हमारी मांग
1 जिस जिले मैं बड़ी फैक्ट्री या बड़ा गवर्मेंट प्रोजेक्ट न हु और जो जिला किसान और मजदूर पे आधारित हो उस जिले के व्यापारियो के लिए कोई नई योजना लागु की जाये।
2 किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पे व्यापारी क्रेडिट कार्ड मुहैया कराया जाये।
3 व्यापारी क्रेडिट कार्ड आने से छोटे व्यापारियो को आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगे।
मुख्यमंत्री जी हम व्यापारियो के हित मैं कदम उठाके हम लोगो को लाभ दे।
धन्यवाद
शांति कुमार जैसानी
सदस्य जमना जैसानी फाउंडेशन हरदा
एवं
समस्त व्यापरी वर्ग हरदा खिरकिया टिमरनी सिराली
Comments
Post a Comment