📝📝📝जनता को प्रभु ने दिखाये सपने।सबसे बकवास था आज का रेल बजट
--------------------------------------
शान्तिकुमार जैसानी
जनता को दी एक लोलीपोप ।जनता को कुछ नही दिया ।घुमा फिरा के वही का वही कर दिया।
हवा हवाई निकला आज का रेल बजट।
जनता के साथ कह सकते की।खिलवाड़ जैसे है रेल बजट।
हम नहीं भूले है की रेल हादसा हमारे हरदा जिले मैं ही हुआ था इसका भी जिकर नहीं किया आपने।कितनी जान गयी थी और कितना नुकसान हुआ था ।
जनता को दिया एक हवा हवाई वाला बजट।
बजट तो माधव राव सिन्धिया और लालू यादव का ही सही था ।
प्रभु खुद ही प्रभु के भरोसे रह गए।
--------------------------------------
Comments
Post a Comment