📝📝📝युवाओ के बिच मैं जहर न डाले कोई भी।युवा देश की रीड की हड्डी है।
-------------------------------------
Shanti kumar Jaisani
देश के अंदर जो चल रहा वह ठीक नहीं है।
छात्रो के अंदर फुट डालके उनपर राजनीती गलत है।
देश के अंदर के हालात ठीक नहीं है।
अब तो देश के लोग एक दूसरे को ग़ुस्से की भावना से देख रहे है।
हिन्दू मुस्लिम को देख रहा है और मुस्लिम हिन्दू को अपने दुश्मन की तरह देख रहे है।
ब्राह्मण दलित को और दलित ब्राह्मण को अपने दुश्मन की तरह देश मैं अपने आप को देख रहे है।
यहाँ देश के नेताजी नफरत की राजनीती बंद करे इससे देश का भला नहीं होगा उससे देश मैं सिर्फ आग ही आग लगेगी और एक समय आएगा जब देश खत्म होने की कगार पर आ जायेगा ।
हमारे लिए देश महत्पूर्ण है और देश के लिए हम कुछ भी कर सकते है परंतु उन नेताओ के इशारे पर नहीं करेगे जो देश को तोड़ कर अपनी राजनेतिक रोटिया सेक रहे है।
हमारा देश एक है और एक ही रहेगा।
यह नेता चाहे कितनी।भी नफरत की राजनीती करे हमें इनसे डट कर मुकाबला कर देश को एक बनाये रखने मैं और एकता बनने के लिए काम करेगे।
देश युवाओ का है ।युवाओ को भटका रहे है ।हम नहीं भटकेगे ।हम देश की सेवा करते रहेगे।
we the people ..for the people..by the people
जय छात्र जय भारत जय युवा
--------------------------------------
Comments
Post a Comment