📝📝📝देश मैं तो अब अग्रेज शासन आ गया है ।
----------------------------------------------
शांतिकुमार जैसानी
देश मैं अब मरने पर लकड़ी नसीब नहीं होगा यह आदेश है ngt।क्या अब हम हमारे देश मैं चेन से भी नही मर सकते।
देश की हालात तो अग्रेज शासन जैसा हो गया है ।अब मरना भी हो तो सरकार से पूछ कर मरे क्या।
क्या देश की हालात इतनी ख़राब हो गयी है की अब हमारी मौत पर भी नियम और कानून के चुंगल मैं फस गए है।इस मुद्दे पर टीवी पर कोई बड़े नेताजी बोलने के लिए नहीं आ रहे है।
ऐसे तो रोज मुद्दे पर बयान बाजी की जाती है।
हमे मरने के बाद लकड़ी पर ही जलाया जाये।यह सभी लोगों का जन्मसिद्ध अधिकार है।
मैं तो इसका विरोध करता हु ।अब आप अपनी राय हो सके तो दे।
हो सकता है यह मेसेज उन लोगों तक पहुचे जिन्होंने यह आदेश जारी किया है।
Comments
Post a Comment