गोमांस की अफवाह को लेकर मुस्लिम दंपत्ति की पिटाई
हरदा-देश में गोमांस को लेकर विवाद ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है मध्य प्रदेश के हरदा जिले के खिरकिया में फिर से गोमांस की अफवाह को लेकर बिबाद की स्थति बन गई। ट्रेन को रोककर गोमांस होने की सुचना पर यात्रियों से तलाशी ली गयी और मुस्लिम दंपत्ति से मारपीट की गयी रेलवे जीआरपी ने इस मामले में तीन मामले दर्ज किये है
हरदा जिले की खिरकीया तहसील में 13 जनवरी को गोमांस के शक में बिबाद शुरू हुआ जो दो पक्षो में मामला दर्ज होने के बाद शांत हुआ दरसल 13 जुलाई को गोरखपुर की ओर जाने बाली कुशीनगर ट्रेन में गोमांस भेजे जाने की सुचना से हडकंप मच गया जिसकी जानकारी मिलते ही एक पक्ष के लोगो ने मांस ले जा रहे दम्पति के साथ मारपीट की बाद में रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशाशन के अधिकारियों ने मामला शांत करवाया किन्तु कुछ देर बाद दूसरे पक्ष के लोगो ने भी मारपीट की जिसके बाद रेलवे पुलिसे ने दोनों पक्षो के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों पक्षो के 10 लोगो को गिरफ्तार कर लिया। हालाकि जाच में मांस भेस का पाया गया।हरदा रेलवे पुलिस ने हेमंत राजपूत की शिकायत पर अकरम इस्माइल बब्बू अमजद जावेद अरसाईद अकबर इमरान तथा रमजान के खिलाफ धारा 341,294,506,34 रेल अधिनियम की धारा 429,153 के तहत प्रकरण दर्ज किया।वही इटारसी रेलवे पुलिस ने नसीम बानो की शिकायत पर हेमंत संतोष तथा 8 अन्य के खिलाफ धारा 323,294,34 तथा रेल अधिनियम की धारा 153,147,141 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है ।इनमे से हेमंत और संतोष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मोहम्द हुसेन (पीडीत)के मुताबिक़ -मे हेदराबाद से हरदा आ रहा था मेने खंडवा में गाडी बदली और कुशीनगर में बैठ गया बाद में छनेरा से कुछ लोग ट्रेन में चडे और हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी।और खिरकिया प्लेटफॉर्म पर भी मारपीट की गयी जीआरपी ने तीन मामले दर्ज किये गए है
किरंनलता केरकट्टा(ASP हरदा)ने बताया – बीफ की अफवाह को लेकर कुछ लोगो ने उत्पाद मचाया था उसी में उपद्रवियो पर मामला दर्ज किया गया है।
for more detail login www.mansooritoday.com
Comments
Post a Comment