हरदा के भिरंगी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के दो डब्बे उतर गए है।यह घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है।6 घंटे तक रेलवे ट्रैक बंद रहेगा ,उसके बाद ही आवागमन चालू हो पायेगा। डब्बे पलटनें का मुख्य कारण बताया जा रहा है ट्रैन की पटरी टूटना। मोके पर पहुचे रेल अधिकारी ने तत्काल ट्रैन की पटरी को जोड़ने की कोशिश की एव कारण कुछ और बताने की कोशिश कर रहे थे। मौके की फ़ोटो से पता लगाया जा सकता है कि कितना बड़ा हादसा टला।अच्छा हुआ यह मालगाड़ी ही गुजरी यात्री से भरी गाड़ी होती तो फिर एक बार फिर 2015 का मंजर होता। हो कि इससे पूर्व इसी जगह के समीप दो ट्रैन आपस मे ट्रेन टकराई थी एव बड़ा हादसा हुआ थी जिसमे बहुत सी जान गई थी। ग्रामीणों के द्वारा इस जगह पर बड़े यज्ञ सहित अनेक कार्य भी किये गए है। भिरंगी और रेलवे का बड़ा नाता है।
Social activist...... We the people, For the people, By the people.