Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2017

ऐसा क्या हुआ जिससे मालगाड़ी पलटी एक्सक्लूसिव फ़ोटो के साथ

हरदा के भिरंगी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के दो डब्बे उतर गए है।यह घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है।6 घंटे तक रेलवे ट्रैक बंद रहेगा ,उसके बाद ही आवागमन चालू हो पायेगा। डब्बे पलटनें का मुख्य कारण बताया जा रहा है ट्रैन की पटरी टूटना। मोके पर पहुचे रेल अधिकारी ने तत्काल ट्रैन की पटरी को जोड़ने की कोशिश की एव कारण कुछ और बताने की कोशिश कर रहे थे। मौके की फ़ोटो से पता लगाया जा सकता है कि कितना बड़ा हादसा टला।अच्छा हुआ यह मालगाड़ी ही गुजरी यात्री से भरी गाड़ी होती तो फिर एक बार फिर 2015 का मंजर होता।  हो कि इससे पूर्व इसी जगह के समीप दो ट्रैन आपस मे ट्रेन टकराई थी एव बड़ा हादसा हुआ थी जिसमे बहुत सी जान गई थी। ग्रामीणों के द्वारा इस जगह पर बड़े यज्ञ सहित अनेक कार्य भी किये गए है। भिरंगी और रेलवे का बड़ा नाता है।

*तमिल मूवी पर देश मे विवाद चल रहा है आप को जानना जरूरी है*

💯⚖⚖⚖ *तमिल मूवी पर देश मे विवाद चल रहा है आप को जानना जरूरी है* ❗❗❗❗❗❗❗❗         शान्तिकुमार जैसानी            9669505566 तमिल की मूवी *मार्सेल* को लेकर देश मे विवाद चल रहा है। उस मूवी ...